मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

296. शाहजहां के बड़े लड़के दारा ने अपने भाई औरंगजेब केव साथ लड़ाई में पराजित हो, निम्नलिखित में से किस किले में आश्रय लिया था?

  • (A) रायसेन का किला
  • (B) ओरछा का किला
  • (C) धार का किला
  • (D) गिन्नौरगढ का किला

297. बांधवगढ का किला कहां है?

  • (A) इटारसी-भुसावल रेलमार्ग पर
  • (B) कटनी-बिलासपुर रेलमार्ग पर
  • (C) झांसी-मानिकपुर रेलमार्ग पर
  • (D) बीना-कोटा रेलमार्ग पर

298. निम्नलिखित में से जैनियों का तीर्थस्थल कौन सा है?

  • (A) मुक्तगिरि
  • (B) सांची
  • (C) चित्रकूट
  • (D) अमरकंटक

299. ‘महिष्मती’ नामक प्राचीन तीर्थस्थल अब किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) शिवनगर
  • (B) महेश्वर
  • (C) बनिया
  • (D) राजपुर

300. जहांगीर ने अपने विश्राम के लिए एक सुंदर महल मध्य प्रदेश में बनवाया था। वह कहां स्थित है?

  • (A) रायसेन
  • (B) अजयगढ
  • (C) शिवपुरी
  • (D) असीरगढ

    Categories: MP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *