मध्यप्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
386. मध्य प्रदेश के उज्जैन और रतलाम में शिक्षा के प्रसार हेतु ‘गांव घर’ स्थापित किए गए हैं। इनका सम्बन्ध किस प्रकार की शिक्षा से है?
- (A) प्रौढ शिक्षा
- (B) ग्रामीण शिक्षा
- (C) जनजाति शिक्षा
- (D) नारी शिक्षा
387. मध्य प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों में एकीकृत नवीन पाठ्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। बताइए इसे कब प्रारम्भ किया गया?
- (A) जनवरी, 1988
- (B) जुलाई, 1957
- (C) अक्टूबर, 1956
- (D) जुलाई, 1986
388. मध्य प्रदेश का पहला आम बजट 10 जनवरी,1957 को किसने विधानसभा में पेश किया?
- (A) सुभाष चन्द्र शर्मा
- (B) मिश्री लाल गंगवाल
- (C) कुंजीलाल दुबे
- (D) रजनी शर्मा
389. प्रयागराज स्तम्भ लेख की लम्बाई कितनी है?
- (A) 35 फीट
- (B) 30 फीट
- (C) 20 फीट
- (D) 15 फीट
0 Comments