भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान – India Gk In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।
तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
- (A) 1999 ई. में
- (B) 1989 ई. में
- (C) 1981 ई. में
- (D) इनमें से कोई नहीं
146. भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है ?
- (A) नई दिल्ली
- (B) केरल
- (C) कर्नाटक
- (D) असम
147. भारत के प्रमुख वनस्पति कौन-सी है ?
- (A) वर्षा सबाना
- (B) पतझड़ वन
- (C) कांटेदार
- (D) झाड़ियाँ
148. भारत में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
- (A) मध्य प्रदेश
- (B) तमिलनाडु
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) कर्नाटक
149. भारत में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
- (A) असम
- (B) राजस्थान
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) मध्य प्रदेश
150. भारत में जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
- (A) असम
- (B) महाराष्ट्र
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) इनमें से कोई नहीं
151. भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है ?
- (A) कार्बेट
- (B) नागार्जुन
- (C) मानस
- (D) पेंच
152. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है ?
- (A) 4
- (B) 5
- (C) 6
- (D) 8
153. भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है ?
- (A) काली
- (B) लाल
- (C) लैटेराइट
- (D) जलोढ़
154. भारत की सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?
- (A) लाल
- (B) लैटेराइट
- (C) जलोढ़
- (D) काली
155. भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढँका है ?
- (A) 21 %
- (B) 22 %
- (C) 24 %
- (D) 27 %
156. भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है ?
- (A) नहरें
- (B) तालाब
- (C) कुँए
- (D) नलकूप और कुँए
0 Comments