भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान – India Gk In Hindi
सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण
Questions यहां पे Listed है।
तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।
- (A) अल-फातिहा
- (B) अल-अदियात
- (C) अल-फतह
- (D) अल-हिज़्र
314. उत्तर भारत में प्रयोग की जाने वाली रेगुड़ बजी निम्नलिखित में किससे संबंधित है?
- (A) रिवाज
- (B) दवा
- (C) खेल
- (D) कृषि
315. सत्रीय नृत्य भारत के किस प्रदेश का शास्त्रीय नृत्य है?
- (A) मणिपुर
- (B) पश्चिम बंगाल
- (C) असम
- (D) मिज़ोरम
316. निम्नलिखित में कौन से मंदिर को यूरोपियों ने ब्लैक पैगोडा कहा?
- (A) कामाख्या मंदिर-असम
- (B) तिरुमला तिरुपति- आंध्र प्रदेश
- (C) जगन्नाथ मन्दिर-उड़ीसा
- (D) कोणार्क सूर्य मंदिर- उड़ीसा
317. चपचार कूट त्यौहार किस प्रदेश में मनाया जाता है?
- (A) मिज़ोरम
- (B) असम
- (C) सिक्किम
- (D) कर्नाटक
318. निम्नलिखित में क्या राजस्थान में नहीं है?
- (A) एकलिंगजी
- (B) करणी माता मंदिर
- (C) नरवर किला
- (D) जूनागढ़ किला
319. शोर मंदिर किस प्रदेश में है?
- (A) उड़ीसा
- (B) महाराष्ट्र
- (C) तमिलनाडु
- (D) आंध्र प्रदेश
320. व्यास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है?
- (A) साहित्य
- (B) फ़िल्म
- (C) नृत्य
- (D) संगीत
321. एडविन लुटियंस के सहयोग से नई दिल्ली को डिजाइन करने में निम्नलिखित में किसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
- (A) थॉमस वॉर अट्टवुड
- (B) जॉन एबल
- (C) हर्बर्ट बेकर
- (D) साइमन बिसेल
322. राजस्थान का किशनगढ़ स्कूल किसके लिए प्रसिद्ध है?
- (A) नृत्य
- (B) स्थापत्य कला
- (C) चित्रकला
- (D) मूर्तिकला
323. हैदराबाद की हुसैन सागर झील किसके द्वारा बनवाई गई थी?
- (A) अब्राहिम कुली कुतुब शाह
- (B) इब्राहिम कुली क़ुतुब शाह
- (C) हज़रत हुसैन शाह वली
- (D) शेरशाह सूरी
324. सीडी बशीर मस्जिद कहाँ है?
- (A) नई दिल्ली
- (B) अहमदाबाद
- (C) अलीगढ़
- (D) आगरा