बैंक व्य्वसाय से संबन्धित सामान्य ज्ञान

101. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया गवर्नर किन्हें बनाया गया है ?

  • (A) सी रंगराजन
  • (B) उर्जित पटेल
  • (C) सुनील अरोड़ा
  • (D) शक्तिकांत दास

102. देश का पहला डुओ कार्ड किस बैंक ने लॉन्च किया है ?

  • (A) देना बैंक
  • (B) इलाहबाद बैंक
  • (C) पीएनबी बैंक
  • (D) इंडसइंड बैंक

103. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को कब लांच किया गया ?

  • (A) 1 अक्टूबर
  • (B) 1 सितम्बर
  • (C) 1 दिसम्बर
  • (D) 1 नवम्बर

104. हाल ही में चीन के किस बैंक को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारत में ब्रांच खोलने की अनुमति प्रदान की है ?

  • (A) बैंक ऑफ चाइना
  • (B) बैंक ऑफ तिब्बत
  • (C) बैंक ऑफ शी
  • (D) बैंक ऑफ हांगकांग

105. भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 1 अप्रैल
  • (B) 1 जुलाई
  • (C) 1 सितम्बर
  • (D) 1 अगस्त


    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *