बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान

166. अर्थशास्त्र के अनुसार सीता भूमि का अभिप्राय है ?

  • (A) न जोती जाने वाली अनुपयोगी भूमि
  • (B) जनजातियों द्वारा जोती जाने वाली भूमि
  • (C) ब्राह्मणों के स्वामित्व वाली भूमि
  • (D) इनमें से कोई नहीं

167. सैण्ड्रोकोटस से चन्द्रगुप्त मौर्य की पहचान किसने की ?

  • (A) आर. के. मुखर्जी
  • (B) विलियम जोन्स
  • (C) डी. आर. भण्डारकर
  • (D) वी. ए. स्मिथ

168. वह स्त्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है, वह है ?

  • (A) दिव्यावदान
  • (B) अर्थशास्त्र
  • (C) इण्डिका
  • (D) अशोक के शिलालेख

169. बिहार में भांगर मिट्टी मिलती है ?

  • (A) पूर्णिया सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
  • (B) पूर्वी चम्पारण-नालन्दा-गया-सासाराम क्षेत्र में
  • (C) गया-नालन्दा-बोधगया-सासाराम क्षेत्र में
  • (D) गया-बोधगया-पूर्वी चम्पारण भागलपुर क्षेत्र में

170. बिहार राज्य में सबसे लम्बा रेल पुल किस नदी पर बना है ?

  • (A) गंगा
  • (B) पुनपुन
  • (C) फल्गु
  • (D) सोन

    Categories: Bihar GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *