बिहार से संबन्धित सामान्य ज्ञान
281. विद्यापति के नचारी में किसकी स्तुति की जाती है ?
- (A) शिव की
- (B) विष्णु की
- (C) ब्रम्हा की
- (D) देवी दुर्गा की
282. वर्द्धमान महावीर ने कहाँ निर्वाण प्राप्त किया था ?
- (A) वैशाली
- (B) राजगृह
- (C) नालंदा
- (D) पावापुरी
283. मख्दुम कुण्ड कहाँ पर स्थित है ?
- (A) मनेर में
- (B) राजगृह में
- (C) बिहारशरीफ में
- (D) फुलवारीशरीफ में
284. निम्नलिखित में से किस नगर में जापानियों ने विश्व शांति स्तूप का निर्माण कराया था ?
- (A) देव
- (B) बोधगया
- (C) गया
- (D) राजगीर
285. पटना स्थित गोलघर का निर्माण कब किया गया था ?
- (A) 1786 ई. में
- (B) 1756 ई. में
- (C) 1776 ई. में
- (D) 1796 ई. में
0 Comments