खेल कूद से संबन्धित सामान्य ज्ञान
186. आधुनिक ओलम्पिक खेलों का आरम्भ कब हुआ ?
- (A) 1895 ई.
- (B) 1898 ई.
- (C) 1896 ई.
- (D) 1892 ई.
187. राष्ट्रमण्डल खेल कितने वर्षों के अन्तराल पर आयोजित किए जाते हैं ?
- (A) वर्ष 1930
- (B) वर्ष 1928
- (C) वर्ष 1932
- (D) वर्ष 1942
188. राष्ट्रमण्डल खेल वर्ष 2018 में कहाँ पर आयोजित हुए थे ?
- (A) ग्लासगो
- (B) गोल्ड कोस्ट
- (C) मेलबर्न
- (D) टोक्यो
189. पहल एशियाई खेलों का आयोजन कब हुआ था ?
- (A) मार्च, 1952
- (B) मार्च, 1953
- (C) मार्च, 1951
- (D) मार्च, 1950
190. वर्ष के एशियाई खेलों का आयोजन कहाँ हुआ था ?
- (A) दिल्ली
- (B) इंचियोन
- (C) जकार्ता
- (D) इस्लामाबाद
0 Comments