खेल कूद से संबन्धित सामान्य ज्ञान
51. निम्नलिखित में से किस कप का सम्बन्ध लॉन टेनिस से है ?
- (A) डेविस कप
- (B) सुब्रतो कप
- (C) नेहरू कप
- (D) इनमें से कोई नहीं
52. यूरो कप किससे संबंधित है ?
- (A) फुटबॉल
- (B) क्रिकेट
- (C) पोलो
- (D) मुक्केबाजी
53. ओलम्पिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं ?
- (A) 1
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 2
54. किस वर्ष भारत ने ओलम्पिक खेलों में हॉकी का पहला स्वर्ण पदक जीता ?
- (A) 1938
- (B) 1935
- (C) 1845
- (D) 1928
55. क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है ?
- (A) 20.20 मीटर
- (B) 20.12 मीटर
- (C) 25 गज
- (D) 20.12 गज
0 Comments