खेल कूद से संबन्धित सामान्य ज्ञान
106. क्रिकेट के गेंद की परिधि क्या होती है ?
- (A) 22.4 से 22.9 सेमी
- (B) 24.5 से 24.8 सेमी
- (C) 23.5 से 23.9 सेमी
- (D) इनमें से कोई नहीं
107. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलता है ?
- (A) न्यूजीलैंड
- (B) आस्ट्रेलिया
- (C) जापान
- (D) रूस
108. वाटर पोलो में खिलाड़ियों की संख्या होती है ?
- (A) 9
- (B) 7
- (C) 10
- (D) 6
109. सायना नेहवाल जिस खेल से जुड़ी है, वह है ?
- (A) फुटबॉल
- (B) बैडमिंटन
- (C) कबड्डी
- (D) क्रिकेट
110. भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान थे ?
- (A) वीनू मांकड़
- (B) सी. के. नायडू
- (C) विजय हजारे
- (D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments