कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi

कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।

Note :- Answer जानने के लिए Show Answer बटन पे Click करे, Click करते ही Answer वाला Option ग्रीन हो जाएगा ।251. माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है ?
  • (A) सॉफ्ट ड्रिंक
  • (B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
  • (C) मदर बोर्ड
  • (D) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी

252. गूगल क्या है ?

  • (A) ब्राउज़र
  • (B) वायरस
  • (C) सर्च इंजन
  • (D) ऑपरेटिंग सिस्टम

253. IBM क्या है ?

  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) प्रोग्राम
  • (C) कम्पनी
  • (D) हार्डवेयर

254. माइक्रोसॉफ्ट का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम है ?

  • (A) विन्डोज- 7
  • (B) विन्डोज कम्पनी
  • (C) विस्टा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

255. कम्प्यूटर बंद होने पर किसके कन्टेन्ट्स नष्ट हो जाते हैं ?

  • (A) स्टोरेज
  • (B) मेमोरी
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनपुट

256. कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?

  • (A) RAM
  • (B) CPU
  • (C) ROM
  • (D) CD-ROM

257. कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ?

  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) इंटीग्रेटिड सर्किट
  • (C) माइक्रोचिप
  • (D) प्रोसेसर

258. आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ?

  • (A) माउस
  • (B) स्केनर
  • (C) ट्रेक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

259. मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कम्प्यूटर में विद्यमान रहती है ?

  • (A) यादृच्छिक अभिगम स्मृति में
  • (B) केवल माउस स्मृति में
  • (C) हार्ड डिस्क पर
  • (D) उक्त में कोई नहीं

260. सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास होता है ?

  • (A) 16 बिट तक
  • (B) 32 बिट तक
  • (C) 64 बिट तक
  • (D) 128 बिट तक

    Categories: Computer GK