कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
- (A) एक कम्प्यूटर वायरस
- (B) चूहों में फैलाने वाला वायरस
- (C) कैंसर से बचाव करनेवाला वायरस
- (D) इनमें से कोई नहीं
272. सारे कम्प्यूटर में लागू होती है ?
- (A) कोबोल भाषा
- (B) मशीनी भाषा
- (C) फोरट्रान भाषा
- (D) बेसिक भाषा
273. एप्पल क्या है ?
- (A) एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर
- (B) कम्प्यूटर भाषा
- (C) कम्प्यूटर नेटवर्क
- (D) इनमें से कोई नहीं
274. कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?
- (A) परम पदम
- (B) फ्लोसाल्वर मार्क
- (C) चिप्स
- (D) अनुपम
275. कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा ?
- (A) सुपर कम्प्यूटर
- (B) क्वाण्टम कम्प्यूटर
- (C) IBM चिप्स
- (D) इनमें से कोई नहीं
276. एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज- 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ?
- (A) 1985 में
- (B) 2000 में
- (C) 1995 में
- (D) 1990 में
277. स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?
- (A) कला
- (B) कम्प्यूटर
- (C) खेल
- (D) संगीत
278. एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है ?
- (A) 2040
- (B) 2050
- (C) 2060
- (D) 2070
279. फाइल को अकसर क्या कहते हैं ?
- (A) विजर्ड
- (B) डिवाइस
- (C) डॉक्यूमेंट
- (D) पेन
280. परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
- (A) यूटिलिटी फाइल
- (B) स्प्रेडशीट
- (C) डाटाशीट
- (D) डाटाबेस
0 Comments