कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
91. जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
- (A) CPU
- (B) RAM
- (C) ROM
- (D) CD-ROM
92. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है ?
- (A) बाहरी
- (B) भीतरी
- (C) सहायक
- (D) ये सभी
93. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है ?
- (A) एक्सटर्नल
- (B) इंटरनल
- (C) वोलाटाइल
- (D) A एवं B
94. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?
- (A) बाहरी
- (B) सहायक
- (C) भीतरी
- (D) मुख्य
95. निम्न में से कौन RAM नहीं है ?
- (A) PRAM
- (B) DRAM
- (C) FLASH
- (D) SRAM
96. सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
- (A) Cache
- (B) Rom
- (C) Flash
- (D) Buffer
97. इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है ?
- (A) वर्चुअल
- (B) प्राइमरी
- (C) सेकेंडरी
- (D) इनमें से कोई नहीं
98. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
- (A) रैम
- (B) फ्लॉपी
- (C) सी डी.
- (D) डिस्क
99. सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
- (A) प्रोजेक्ट डिस्क
- (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
- (C) ऑप्टिकल डिस्क
- (D) ये सभी
100. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?
- (A) ऑप्टिकल
- (B) मैग्नेटिक
- (C) मैग्नेटिक
- (D) परसिरटेंट
0 Comments