कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
101. CD से आप क्या कर सकते हैं ?
- (A) पढ़
- (B) लिख
- (C) पढ़ और लिख
- (D) या तो पढ़ या लिख
102. निम्न में से कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है ?
- (A) मैग्नेटिक डिस्क
- (B) मेमोरी डिस्क
- (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
- (D) ये सभी
103. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है ?
- (A) मेमोरी
- (B) इनपुट डिवाइस
- (C) आउटपुट डिवाइस
- (D) माइक्रो प्रोसैसर
104. डीवीडी (DVD) का उदहारण है ?
- (A) आउटपुट डिवाइस
- (B) हार्ड डिस्क
- (C) ऑप्टिकल डिस्क
- (D) ऑब्जेक्ट डिस्क
105. कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?
- (A) प्राइमरी मेमोरी
- (B) आंतरिक मेमोरी
- (C) प्राथमिक स्टोरेज
- (D) ये सभी
106. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है ?
- (A) क्रैशिंग
- (B) ट्रैकिंग
- (C) फॉर्मेटिंग
- (D) डाइसिंग
107. निम्नलिखित में से क्या स्टोरेज डिवाइस का उदाहरण नहीं है ?
- (A) फ्लॉपी
- (B) हार्ड डिस्क
- (C) CD
- (D) RAM
108. फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है ?
- (A) डिवाइस
- (B) प्राइमरी
- (C) सेकेंडरी
- (D) डायरेक्ट मेमोरी
109. डीवीडी (DVD) क्या है ?
- (A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क
- (B) डिजिटल वीडियो डिस्क
- (C) डाइनेमिक वीडियो डिस्क
- (D) डाइनेमिक वर्सेटाइल डिस्क
110. CPU के लिए सामन्य गणित परफार्म करता है ?
- (A) DIMM
- (B) BUS
- (C) ALU
- (D) Register
0 Comments