कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
141. बिट किसका का लघु रूप है ?
- (A) मेगाबाइट
- (B) बाइनरी लैंग्वेज
- (C) बाइनरी डिजिट
- (D) बाइनरी नंबर
142. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं ?
- (A) 64
- (B) 16
- (C) 8
- (D) 512
143. कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई क्या कहलाती है ?
- (A) बिट
- (B) बाइट
- (C) मेगाबाइट
- (D) ये सभी
144. कितना बाइट मिलकर एक किलोबाइट बनता है ?
- (A) 4096
- (B) 1024
- (C) 612
- (D) इनमें से कोई नहीं
145. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं ?
- (A) 1
- (B) 4
- (C) 2
- (D) 8
146. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं ?
- (A) अल्फा सिस्टम
- (B) नंबर सिस्टम
- (C) बाइट सिस्टम
- (D) कोडिंग सिस्टम
147. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
- (A) बाइट
- (B) बिट
- (C) मेगाबाइट
- (D) फाइल
148. लॉजिक गेट (Logic Gate) क्या है ?
- (A) एक विशेष सीडी
- (B) एक सॉफ्टवेयर
- (C) एक प्रकार का सर्किट
- (D) एक कंप्यूटर गेम
149. कंप्यूटर पर इनफार्मेशन किस रूप में स्टोर किया जाता है ?
- (A) डिजिटल डाटा
- (B) एनालाग डाटा
- (C) मॉडेम डाटा
- (D) वाट्स डाटा
150. कौन सा एक प्रोग्राम है जिससे कंप्यूटर का उपयोग करना आसान हो जाता है ?
- (A) ऍप्लिकेशन
- (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
- (C) नेटवर्क
- (D) यूटिलिटी
0 Comments