कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान- Computer GK In Hindi
कंप्यूटर से जुडे हुऐ बहुत ही महत्वपूर्ण Questions यहाँ पे Listed हैं जो कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण हैं
और आपको आने बाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी।
181. नियमों का एक सेट है ?
- (A) डोमेन
- (B) यूआरएल
- (C) रिसोर्स लोकेटर
- (D) प्रोटोकॉल
182. उस नेटवर्क टोपोलोजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियाँ हैं ?
- (A) ट्री
- (B) स्टार
- (C) मेश
- (D) रिंग
183. किसका लघु रूप है ?
- (A) लार्ज एरिया नेटवर्क
- (B) लोकल एरिया नोड्स
- (C) लार्ज एरिया नोड्स
- (D) लोकल एरिया नेटवर्क
184. टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ?
- (A) नेटवर्क सर्वर
- (B) डेस्कटॉप
- (C) नेटवर्क स्विच
- (D) नेटवर्क स्टेशन
185. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
- (A) URL
- (B) एंकर
- (C) रेफरेन्स
- (D) हाइपरलिंक
186. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?
- (A) CC
- (B) टू
- (C) सब्जेक्ट
- (D) कन्टेन्ट्स
187. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
- (A) न्यूजग्रुप
- (B) बैकबोन
- (C) यूजनेट
- (D) स्पैम
188. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?
- (A) समाजवादी पार्टी
- (B) भारतीय जनता पार्टी
- (C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
- (D) लोक जनशक्ति पार्टी
189. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?
- (A) आंध्र प्रदेश
- (B) सिक्किम
- (C) असम
- (D) झारखण्ड
190. HTML का पूरा नाम क्या है ?
- (A) Hyper Text Mark Up Language
- (B) Hyper Tech Mark Up Language
- (C) Hyper Text Mail Language
- (D) Hyper Tech Mail Language
0 Comments