उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
631. उत्तर प्रदेश कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?
- (A) 7 शस्य जलवायु क्षेत्र
- (B) 11 शस्य जलवायु क्षेत्र
- (C) 9 शस्य जलवायु क्षेत्र
- (D) इनमें से कोई नहीं
632. पिछले दो दशकों में उत्तर प्रदेश की जनसंख्या में वृद्धि का कारण है ?
- (A) तेजी से शहरीकरण
- (B) बढती साक्षरता की दर
- (C) स्वाथ्य सुधार एवं बीमारोयों पर नियन्त्रण
- (D) सुधरती कृषि
633. निम्नलिखित में से कौनसा नृत्य सुमेलित नहीं है?
- (A) कर्मा – महोबा
- (B) नटवरी – पूर्वांचल
- (C) धीवर – कहार
- (D) घुरिया – बुन्देलखण्ड
634. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
- (A) तेलशोधन कार्य – मथुरा
- (B) इण्डियन टेलीफोन इण्डस्ट्रीज -रायबरेली
- (C) भारत इलेक्ट्रॉनिक लि. -नोएडा
- (D) डीजल लोकोमोटिव वर्क्स -वाराणसी
635. संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ, वह था,
- (A) संगीत नाटक अकादमी
- (B) भातखण्डॆ हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
- (C) ललित कला अकादमी
- (D) भारतेन्दु नाटय अकादमी
636. उत्तर प्रदेश की जनसंख्या वृद्धि की दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही ?
- (A) 1971-81 के दशक में
- (B) 1941-51 के दशक में
- (C) 1951-61 के दशक में
- (D) 1961-71 के दशक में
637. 1857 के विद्रोह में ताँत्या टोपे ने किस जगह पर क्रन्ति का संचालन किया ?
- (A) मथुरा
- (B) लखनऊ
- (C) कानपुर
- (D) काल्पी
638. कानपुर मे 1857 में क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किसने किया ?
- (A) मौलवी अहमद साह
- (B) रानी लक्ष्मीबाई
- (C) नाना साहेब
- (D) तांत्या टोपे
639. 1905 के बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की?
- (A) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
- (B) श्री गोपालकृष्ण गोखले
- (C) पं. मोतीलाल नेहरू
- (D) मदन मोहन मालवीय
640. 1904 में कांग्रेस का चौथा अधिवेशन उत्तर प्रदेश के किस नगर में हुआ?
- (A) लखनऊ
- (B) बनारस (काशी)
- (C) कानपुर
- (D) प्रयाग (इलाहाबाद)
0 Comments