उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

11. उत्तर प्रदेश में विधानसभा को भंग करने का अधिकार किसे है ?

  • (A) राज्यपाल को
  • (B) राष्ट्रपति को
  • (C) मुख्यमंत्री को
  • (D) किसी को नहीं

12. अशोक द्वार निर्मित भारत का राजचिन्ह ‘सिंह स्तम्भ ‘ उत्तर प्रदेश में कहाँ पर है ?

  • (A) इलाहबाद
  • (B) मथुरा
  • (C) अलीगढ़
  • (D) सारनाथ

13. गुप्तकाल में उत्तर प्रदेश के कौन-से नगर व्यवसाय शिक्षा व कला के प्रमुख केंद्र थे ?

  • (A) मथुरा
  • (B) कौशम्बी
  • (C) प्रयाग
  • (D) सभी

14. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कब हुआ ?

  • (A) 1877
  • (B) 1757
  • (C) 1885
  • (D) 1857

15. विश्व प्रसिद्ध ताजमहल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) आगरा
  • (D) बनारस

16. बौद्ध धर्म की वज्रयान शाखा का उदय उत्तर प्रदेश में कहाँ पर हुआ ?

  • (A) बुन्देलखण्ड
  • (B) सारनाथ
  • (C) इलाहबाद
  • (D) मथुरा

17. किस सन् में उत्तर प्रदेश का नाम संयुक्त प्रांत रखा गया ?

  • (A) 1937
  • (B) 1935
  • (C) 1856
  • (D) 1961

18. उत्तर प्रदेश में 1857 की क्रांति का आरम्भ सर्वप्रथम किस नगर से हुआ ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) कानपुर

19. उत्तर प्रदेश भारतीय गणतन्त्र का एक पूर्ण राज्य किस सन् में बना ?

  • (A) 27 जनवरी 1950
  • (B) 26 जनवरी 1950
  • (C) 6 दिसंबर 1950
  • (D) 21 मार्च 1947

20. उत्तर प्रदेश के किसान आंदोलन का नेतृत्व किस नेता ने किया ?

  • (A) महात्मा गाँधी
  • (B) चौ. चरण सिंह
  • (C) सरदार बल्लभभाई पटेल
  • (D) पं. जवाहरलाल नेहरू

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *