उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

31. उत्तर प्रदेश में अकबर की रानी जोधाबाई का महल कहाँ पर स्थित है ?

  • (A) फतेहपुर सीकरी
  • (B) फिरोजाबाद
  • (C) आगरा
  • (D) अकबराबाद

32. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर में दियासलाई बनाने का कारखाना नहीं है ?

  • (A) बरेली
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) आगरा
  • (D) सहारनपुर

33. उत्तर प्रदेश के किस जिले में त्रिवेणी स्ट्रक्चरल लिमिटेड कारखाना स्थित है ?

  • (A) मेरठ
  • (B) रामपुर
  • (C) कानपुर
  • (D) इलाहाबाद

34. उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने कहाँ पर स्थित हैं ?

  • (A) नोएडा व साहिबाबाद
  • (B) बरेली व रामपुर
  • (C) मंसूरपुर व नवाबगंज
  • (D) चुर्क व डल्ला

35. उत्तर प्रदेश का सूक्ष्म यंत्र बनाने का प्रमुख औद्योगिक केंद्र कौन-सा है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) हाथरस
  • (C) कानपुर
  • (D) गाजियाबाद

36. उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज है ?

  • (A) लखनऊ में
  • (B) गाजियाबाद में
  • (C) वाराणसी में
  • (D) कानपुर में

37. उत्तर प्रदेश कितने संभागों में विभक्त है ?

  • (A) 12
  • (B) 15
  • (C) 13
  • (D) 18

38. उत्तर प्रदेश के जिले का सबसे बड़ा अधिकारी क्या कहलाता है ?

  • (A) जिलाधीश
  • (B) कानूनगो
  • (C) तहसीलदार
  • (D) आयुक्त

39. उत्तर प्रदेश की मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?

  • (A) राज्यपाल के
  • (B) विधान परिषद के
  • (C) मुख्यमंत्री के
  • (D) विधान सभा के

40. पूरे उत्तर प्रदेश को कुल कितने निवार्चन क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?

  • (A) 405
  • (B) 450
  • (C) 480
  • (D) 404

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *