उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

51. उत्तर प्रदेश का वर्तमान नाम कब पड़ा ?

  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 12 जनवरी 1950
  • (C) 14 फरवरी 1950
  • (D) 16 फरवरी 1950

52. उत्तर प्रदेश में तांबा किस जिले में पाया जाता है ?

  • (A) मिर्जापुर
  • (B) बाँदा
  • (C) हमीपुर
  • (D) ललितपुर

53. उत्तर प्रदेश में भारत की कुल कितने प्रतिशत कृषि-योग्य भूमि है ?

  • (A) 22 %
  • (B) 15 %
  • (C) 17 %
  • (D) 19 %

54. सम्पूर्ण भारत का लगभग कितना खद्यान्न उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है ?

  • (A) 30.5 %
  • (B) 15.7 %
  • (C) 11.3 %
  • (D) 21 %

55. उत्तर प्रदेश को कृषि द्वारा लगभग कितने प्रतिशत आय होती है ?

  • (A) 50 %
  • (B) 68 %
  • (C) 80 %
  • (D) 60 %

56. उत्तर प्रदेश में राक-फॉस्फेट कहाँ पाया जाता है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) झाँसी
  • (C) हमीरपुर
  • (D) ललितपुर

57. उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले से निकला जाता है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) हमीरपुर
  • (C) जालौन
  • (D) ललितपुर

58. उत्तर प्रदेश में कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक पाई जाती है ?

  • (A) लाल-दोमट
  • (B) जलोढ़-दोमट
  • (C) बलुई-दोमट
  • (D) लाल व काली मिश्रित

59. नान-प्लास्टिक फायर क्ले उत्तर प्रदेश में कहाँ पाया जाता है ?

  • (A) मिर्जापुर
  • (B) जौनपुर
  • (C) बनारस
  • (D) इलाहाबाद

60. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम के भंडार कहाँ पाए जाते है ?

  • (A) ललितपुर
  • (B) बांदा
  • (C) हमीरपुर
  • (D) मिर्जापुर

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *