उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
91. उत्तर प्रदेश में सैनिक कल्याण व पुर्नवास निदेशालय की स्थापना कब की गई ?
- (A) 1970 में
- (B) 1972 में
- (C) 1975 में
- (D) 1980 में
92. उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन ग्रीन कब लागू किया गया था ?
- (A) 1 जुलाई 2001
- (B) 1 जुलाई 2005
- (C) 2 अक्टूबर 2001
- (D) इनमें से कोई नहीं
93. उत्तर प्रदेश में दियासलाई उद्योग का प्रमुख केंद्र है ?
- (A) बरेली
- (B) सहारनपुर
- (C) मिर्जापुर
- (D) मुरादाबाद
94. उत्तर प्रदेश में भारतीय सूचना प्रद्योगिकी संस्थान जहाँ स्थापित किया गया है, वह जगह है ?
- (A) इलाहाबाद
- (B) बरेली
- (C) कानपुर
- (D) इनमें से कोई नहीं
95. उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबड़ का कारखाना अवस्थित है ?
- (A) कानपुर
- (B) गाजियाबाद
- (C) लखनऊ
- (D) नोएडा
96. उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत है ?
- (A) धमार
- (B) कव्वाली
- (C) टप्पा
- (D) बिरहा
97. उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी ?
- (A) 1992 में
- (B) 1993 में
- (C) 1994 में
- (D) 1955 में
98. जनपद प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम का आरम्भ हुआ ?
- (A) 1991 में
- (B) 1994 में
- (C) 1996 में
- (D) 1999 में
99. उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण नकदी फसल है ?
- (A) आलू
- (B) दलहन
- (C) गन्ना
- (D) गेंहू
100. उत्तर प्रदेश में परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित है ?
- (A) मथुरा में
- (B) अलीगढ़ में
- (C) नरौरा में
- (D) सिंगरौली में
0 Comments