उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

101. उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है ?

  • (A) बाँदा
  • (B) हमीरपुर
  • (C) सोनभद्र
  • (D) ललितपुर

102. राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है ?

  • (A) अमेठी में
  • (B) रायबरेली में
  • (C) जगदीशपुर में
  • (D) जायस में

103. उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक लम्बी नहर है ?

  • (A) निचली गंगा नहर
  • (B) केन नहर
  • (C) शारदा नहर
  • (D) घाघरा नहर

104. उत्तर प्रदेश में राष्ट्रिय कथक संस्थान स्थित है ?

  • (A) आगरा में
  • (B) वाराणसी में
  • (C) कानपुर में
  • (D) लखनऊ में

105. उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों की संख्या है ?

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 11
  • (D) 9

106. उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है ?

  • (A) चौसा
  • (B) सफेदा
  • (C) लंगड़ा
  • (D) दशहरी

107. रोजगार की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा उद्योग है ?

  • (A) हथकरघा उद्योग
  • (B) सीमेंट उद्योग
  • (C) चीनी उद्योग
  • (D) सूती वस्त्र उद्योग

108. उत्तर प्रदेश में यूरेनियम उपलब्ध है ?

  • (A) ललितपुर जिले में
  • (B) हमीपुर जिले में
  • (C) मिर्जापुर में
  • (D) झाँसी जिले में

109. उत्तर प्रदेश में सबसे बांध कौन-सा है ?

  • (A) मेजा
  • (B) राम गंगा
  • (C) रिहन्द
  • (D) माता-टीला

110. उत्तर प्रदेश का निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान चित्रकूट में नहीं है ?

  • (A) जानकी कुण्ड
  • (B) चरणपादुका
  • (C) तपोवन
  • (D) क़ामन्दगिरि

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *