उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

141. मोतीलाल नेहरू बाल संग्रहालय प्रदेश में निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?

  • (A) झाँसी
  • (B) गोरखपुर
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) लखनऊ

142. उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन योजना का आरम्भ किस वर्ष हुआ ?

  • (A) दिसम्बर, 1957 में
  • (B) नवंबर, 1962 में
  • (C) जनवरी, 1959 में
  • (D) फरवरी, 1960 में

143. उत्तर प्रदेश में जवाहर रोजगार योजना कब हुआ ?

  • (A) 2 जून 1980
  • (B) 10 मई 1992
  • (C) 1 अप्रैल 1989
  • (D) 5 सितंबर 1989

144. उत्तर प्रदेश में सुनिश्चित रोजगार योजना का प्रारम्भ कब हुआ ?

  • (A) 1972-73
  • (B) 1993-94
  • (C) 1990-91
  • (D) 1980-81

145. उत्तर प्रदेश ने शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्रदान करने हेतु कौन-सी योजना चल रही है ?

  • (A) सव-रोजगार योजना
  • (B) ट्राइसेम योजना
  • (C) ग्रामीण रोजगार योजना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

146. उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय की खण्डपीठ कहाँ पर है ?

  • (A) मेरठ
  • (B) लखनऊ
  • (C) सहारनपुर
  • (D) कानपुर

147. उत्तर प्रदेश में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?

  • (A) मेजा
  • (B) राम-गंगा
  • (C) माता-टीला
  • (D) रिहन्द

148. मध्य प्रदेश में सबसे अधिक कपड़ा मिलें कहाँ स्थित हैं ?

  • (A) इंदौर
  • (B) रतलाम
  • (C) ग्वालियर
  • (D) उज्जैन

149. उत्तर प्रदेश में वर्षा ऋतु में औसतन कितने प्रतिशत वर्षा होती है ?

  • (A) 65-70 %
  • (B) 75-80 %
  • (C) 90-95 %
  • (D) 70 – 75 %

150. भारत का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक प्रदेश कौन-सा है ?

  • (A) पंजाब
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) राजस्थान
  • (D) हरियाणा

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *