उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

181. उत्तर प्रदेश की जलवायु कैसी है ?

  • (A) गर्म-शुष्क मानसूनी
  • (B) उष्ण कटिबन्धीय मानसूनी
  • (C) समशीतोष्ण मानसूनी
  • (D) शीतोष्ण कटिबन्धीय

182. गंगा और यमुना नदी का संगम उत्तर प्रदेश के किस नगर में होता है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) लखनऊ
  • (C) वाराणसी
  • (D) इलाहाबाद

183. उत्तर प्रदेश का मिर्जापुर नगर किस नदी के किनारे स्थित है ?

  • (A) गंगा
  • (B) गोमती
  • (C) सरयू
  • (D) यमुना

184. निम्नलिखित में से कौन सा नगर गोमती नदी के किनारे स्थित है ?

  • (A) बनारस
  • (B) सहारनपुर
  • (C) मेरठ
  • (D) लखनऊ

185. हिंगवा झील उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है ?

  • (A) कानपुर
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) वाराणसी
  • (D) लखनऊ

186. उत्तर प्रदेश में कृषि विभाग की स्थापना कब की गई ?

  • (A) 4 जनवरी 1920
  • (B) 1 मई 1920
  • (C) 14 मार्च 1920
  • (D) 12 अप्रैल 1920

187. सैयद सालार मेला कहाँ लगता है ?

  • (A) मनकापुर में
  • (B) बहराइच में
  • (C) खलीलाबाद में
  • (D) बाराबंकी में

188. उत्तर प्रदेश में सबसे ऊँचा बांध कौन-सा है ?

  • (A) मेजा
  • (B) माता-टीला
  • (C) राम-गंगा
  • (D) रिहन्द

189. उत्तर प्रदेश में किस नगर में खुसरो बाग स्थित है ?

  • (A) वाराणसी
  • (B) लखनऊ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) मेरठ

190. उच्च न्यायालय प्रदेश किस किस नगर में स्थित है ?

  • (A) लखनऊ
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) कानपुर
  • (D) आगरा

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *