उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

661. सन् 1857 में अवध में ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध हुए विद्रोह को किसकी सहायता से दबाया जा सका?

  • (A) जर्मन
  • (B) पहाड़ी
  • (C) जाट
  • (D) गोरखा

662. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अवध में हुए विद्रौह का नेतृत्व किसने किया था?

  • (A) तांत्या टोपे
  • (B) बेगम हजरत महल
  • (C) नाना साहब
  • (D) बहादुर खान

663. उत्तर प्रदेश में झांसी के किले पर अंग्रेजों का अधिकार कब हुआ?

  • (A) 5 अप्रैल,1858
  • (B) 25 जून,1858
  • (C) 10 मई, 1858
  • (D) 12 अगस्त, 1858

664. अवध अंग्रेजों के अधिकार में कब आया?

  • (A) 18 दिसम्बर, 1857
  • (B) 17 फरवरी, 1857
  • (C) 6 सितम्बर, 1857
  • (D) 10 जुलाई, 1857

665. बहलोल लोदी (1448) ने प्रदेश के किस स्थान पर अधिकार किया था?

  • (A) कालिजर
  • (B) जौनपुर
  • (C) मथुरा
  • (D) आगरा

666. ईस्ट इण्डीया कम्पनी ने 20 मार्च, 1772 ई. में प्रदेश का कौनसा बड़ा किला हथियाया था?

  • (A) इलाहाबाद का किला
  • (B) चुनार दुर्ग
  • (C) जौनपुर का किला
  • (D) इनमें से कोई नहीं

667. निम्नलिखित में से कौनसा व्यक्ति अलीगढ आन्दोलन से सम्बन्धित था?

  • (A) आगा खां
  • (B) सर सैय्यद अहमद खां
  • (C) अजीमुल्ला खां
  • (D) अबुल कलाम आजाद

668. बरेली में स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया?

  • (A) तांत्या टोपे
  • (B) बेगम हजरत महल
  • (C) अजीमुल्ला खां
  • (D) खान बहादुर खान

669. सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आन्दोलन का सबसे बड़ा केन्द्र प्रदेश का कौन सा नगर था?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) इलाहाबाद
  • (D) कानपुर

670. हूण-गुप्त युद्ध के दौरान हूणों ने प्रदेश के निम्नलिखित में से किस नगर पर आक्रमण नहीं किया था?

  • (A) मथुरा
  • (B) अलीगढ
  • (C) कन्नौज
  • (D) कौशाम्बी

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *