उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

501. उत्तर प्रदेश में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की मदद से चलाई जाने वाली वन परियोजनान कौनसी है?

  • (A) आधुनिक अग्निशमन परियोजना
  • (B) वन्य विकास परियोजना
  • (C) आधुनिक वृक्षारोपण परियोजना
  • (D) वन रक्षण परियोजना

502. उत्तर प्रदेश में सुरक्षित वनों की वन सम्पदा के उपयोग का अधिकार किसे दिया गया है?

  • (A) उत्तर प्रदेश वन विभाग
  • (B) उत्तर प्रदेश वन जीव परिषद
  • (C) उत्तर प्रदेश वन निगम
  • (D) उत्तर प्रदेश वन रक्षण विभाग

503. उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक परम्परा में ‘पूरन भगत’ निम्नलिखित में से क्या है?

  • (A) लोकनृत्य
  • (B) नृत्यनाटिका
  • (C) लोकगीत
  • (D) कुछ नहीं

504. ‘विरहा; ‘आल्हा; ‘रसिया’ आदि लोकगीतों की परम्परा किस प्रदेश में पाई जाती है?

  • (A) गुजरात
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) महाराष्ट्र
  • (D) राजस्थान

505. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के आदिवासियों द्वारा कौन-सा नृत्य किया जाता है?

  • (A) देवी नृत्य
  • (B) छपेली नृत्य
  • (C) पाई डण्डा नृत्य
  • (D) करमा नृत्य

506. उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध अच्छन महाराज, शंभू महाराज व लच्छू महाराज की कत्थक नृत्यशैली किस नाम से प्रसिद्ध है?

  • (A) बड़ा खयाल
  • (B) सैनिया घराना
  • (C) लखनऊ घराना
  • (D) टप्पा गायकी

507. उत्तर प्रदेश की किस जनजाति की उपजातियां कठरिया, डिगोरा तथा राना हैं?

  • (A) बुक्सा
  • (B) थारु
  • (C) महीगीर
  • (D) खरवार

508. उत्तर प्रदेश किस जिले में थारु जनजाति के लोगों को शिक्षित करने हेतु महाविद्यालय स्थापित किया गया है?

  • (A) जौनपुर
  • (B) गोरखपुर
  • (C) पीलीभीत
  • (D) लखीमपुर

509. उत्तर प्रदेश की कौन सी जनजाति बिजनौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है?

  • (A) बुक्सा
  • (B) थारु
  • (C) माहीगीर
  • (D) खरवार

510. खरवार नामक जनजाति उत्तर प्रदेश के किस जिले में निवास करती है?

  • (A) बरेली
  • (B) मिर्जापुर
  • (C) मेरठ
  • (D) कानपुर

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *