उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
691. उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित इमारतों में से कौनसी फतेहपुर सीकरी में स्थित नहीं है?
- (A) पंच महल
- (B) जहांगीर का महल
- (C) मरियम का महल
- (D) बीरबल का महल
692. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्थित ‘बरनावा का किला’ किस काल में बनवाया गया था?
- (A) मुगल काल
- (B) महाभारत काल
- (C) रामायण काल
- (D) मौर्यकाल
693. चौदहवीं शताब्दी में शर्की सुल्तानोंद्वारा स्थापित ‘शर्की किला’ प्रदेश में कहां पर स्थित है?
- (A) बदायूं
- (B) जौनपुर
- (C) मेरठ
- (D) आगरा
694. उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले के देवगढ नामक स्थान पर बना किला किस काल का है?
- (A) मध्य काल
- (B) मुगल काल
- (C) मर्यकाल
- (D) गुप्तकाल
695. उत्तर प्रदेश में स्थित कालाकांकर दुर्ग (प्रतापगढ) कब और किसके द्वारा बनवाया गया था?
- (A) 1680 ई. में राजा मानसिंह द्वारा
- (B) 1628 ई. में राजा तेजसिंह द्वारा
- (C) 1608 ई. में अकबर द्वारा
- (D) 1405 ई. में कुतुबुद्दीन ऎबक द्वारा
696. उत्तर प्रदेश में स्थित ‘मंगलगढ दुर्ग’ (हमीरपुर) किस काल में बनवाया गया था?
- (A) गुप्त काल
- (B) चंदेला काल
- (C) मुगल काल
- (D) कुषाण काल
697. वाजिद अली शाह के समय में जिस इमारत में नर्तकियां रहा करती थीं, उसे किस नाम से पुकारा जाता था?
- (A) फिरंगी महल
- (B) परीखाना महल
- (C) खास महल
- (D) काकामहल
698. झांसी जिले में स्थित बरावा सागर का किला कब और किसके द्वारा बनवाया गया?
- (A) 1785 में ओरछा नरेश उद्दतसिंह द्वारा
- (B) 1405 में मुहम्मद तुगलक द्वारा
- (C) 1370 में इल्तुतमिश द्वारा
- (D) 1808 में राजा वीरसिंह द्वारा
699. उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में स्थित ‘तालबेहट का किला’ कब और किसके द्वारा बनवाया गया था?
- (A) 1617 में राजा बीरबल द्वारा
- (B) 1618 में राजा भरतशाह द्वारा
- (C) 1526 में बाबर द्वारा
- (D) 1645 में राजा भागमल द्वारा
700. निम्नलिखित में से कौनसी इमारत अकबर द्वारा बनवाई हुई नहीं है?
- (A) अकबर का किला
- (B) रामबाग
- (C) जहांगीर महल
- (D) आगरा का किला
0 Comments