उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान

541. अयोध्या से किस वंश के शासक का महत्त्वपूर्ण शिलालेख मिला है?

  • (A) पुष्यमित्र शुंग
  • (B) अशोक
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) चन्द्रगुप्त

542. एअर फोर्स पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?

  • (A) सहारनपुर
  • (B) वाराणसी
  • (C) आगरा
  • (D) कानपुर

543. ‘सेठ गंगासागर जटिया पॉलिटेक्निक’ उत्तर प्रदेश में कहां पर स्थित है?

  • (A) गाजियाबाद
  • (B) बुलन्दशहर
  • (C) इटावा
  • (D) कानपुर

544. ‘एरोनॉटिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्युट’ उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?

  • (A) वाराणसी
  • (B) कानपुर
  • (C) लखनऊ
  • (D) इलाहाबाद

545. ‘राजकीय चर्म संस्थान’ उत्तर प्रदेश के किस दो नगरों में स्थित है?

  • (A) गोरखपुर-मथुरा
  • (B) कानपुर-मेरठ
  • (C) कानपुर-आगरा
  • (D) आगरा-बरेली

546. भातखण्डॆ हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय’ उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?

  • (A) इलाहाबाद
  • (B) लखनऊ
  • (C) आगरा
  • (D) वाराणसी

547. जैन विद्या शोध संस्थान उत्तर प्रदेश के किस नगर में है?

  • (A) सहारनपुर
  • (B) मेरठ
  • (C) लखनऊ
  • (D) आगरा

548. उत्तर प्रदेश में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय किस जिले में है?

  • (A) लखनऊ
  • (B) मेरठ
  • (C) वाराणसी
  • (D) प्रयागराज

549. के. डी. सिंह ‘बाबू’ स्टेडियम उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?

  • (A) मेरठ
  • (B) कानपुर
  • (C) मोदीनगर
  • (D) लखनऊ

550. वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज उत्तर प्रदेश के किस नगर में स्थित है?

  • (A) लखनऊ
  • (B) गोरखपुर
  • (C) जौनपुर
  • (D) मेरठ

    Categories: UP GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *