अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान

31. अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ?

  • (A) चन्द्रगुप्त
  • (B) मौर्य सिकंदर
  • (C) चाणक्य
  • (D) इनमें से कोई नहीं

32. राष्ट्रिय आय समिति का गठन किस वर्ष हुआ था ?

  • (A) 1950
  • (B) 1949
  • (C) 1948
  • (D) 1960

33. हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?

  • (A) वस्तु मुद्रा
  • (B) साख-मुद्रा
  • (C) पत्र-मुद्रा
  • (D) चेक

34. निम्नांकित में कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?

  • (A) 10 रूपये का नोट
  • (B) चेक
  • (C) ड्राफ्ट
  • (D) इनमें से सभी

35. आजकल मुद्रा का कौन-सा रूप अधिक प्रचलन में है ?

  • (A) धात्विक मुद्रा
  • (B) पत्र-मुद्रा
  • (C) सिक्के
  • (D) इनमें से सभी

36. इनमें से कौन मुद्रा के कार्य नहीं हैं ?

  • (A) माध्यम
  • (B) मापन
  • (C) भुगतान
  • (D) लेखन एवं संपादन

37. किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?

  • (A) लोहा
  • (B) ताँबा
  • (C) पीतल
  • (D) चाँदी और सोना

38. इनमें से कौन साख का आधार नहीं है ?

  • (A) विश्वास
  • (B) शिक्षा
  • (C) चुकाने की क्षमता
  • (D) ऋण की अवधि

39. बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ?

  • (A) रुपया
  • (B) डॉलर
  • (C) टका
  • (D) दीनार

40. किसने कहा था कि कर्ज जमा की संतान है और जमा कर्ज की संतान है ?

  • (A) केन्स
  • (B) मार्शल
  • (C) पीगू
  • (D) क्राउथर

    Categories: Economics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *