अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान

61. उपभोक्ता अधिकारों की घोषणा किस देश में हुई थी ?

  • (A) चीन
  • (B) जापान
  • (C) इंगलैंड
  • (D) संयुक्त राज्य अमेरिका

62. बिहार में सेवा का अधिकार किस वर्ष लागु किया हुआ ?

  • (A) 2011
  • (B) 2012
  • (C) 1980
  • (D) 1999

63. अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन(ISO) का मुख्यालय कहाँ है ?

  • (A) ढाका
  • (B) जेनेवा
  • (C) न्यूयार्क
  • (D) लंदन

64. संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष उपभोक्ता के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए सिद्धांत निर्धारित किए ?

  • (A) 1985
  • (B) 1990
  • (C) 2005
  • (D) 2010

65. मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1993
  • (B) 1994
  • (C) 1995
  • (D) 2005

66. भारत में राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?

  • (A) 24 दिसंबर
  • (B) 1 मार्च
  • (C) 10 अप्रैल
  • (D) 10 दिसंबर

67. निम्न में कौन भोज्य पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देता है ?

  • (A) हॉलमार्क
  • (B) एगमार्क
  • (C) बुलमार्क
  • (D) ISI मार्क

68. भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

  • (A) 1987
  • (B) 19988
  • (C) 1986
  • (D) 1980

69. भारत के कौन से दो राज्य खनिज तेल के अग्रणी उत्पादक हैं ?

  • (A) राजस्थान एवं गुजरात
  • (B) महाराष्ट्र एवं गोआ
  • (C) उड़ीसा एवं बिहार
  • (D) असम एवं गुजरात

70. भारत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) हीरापुर में
  • (B) गुवाहाटी में
  • (C) देहरादून में
  • (D) मुम्बई में

    Categories: Economics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *