अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान

101. किन देशों की मुद्रा प्रायः हार्ड करेन्सी होती है ?

  • (A) विकसित देशों की
  • (B) विकाशील देशों की
  • (C) अर्द्धविकसित देशों की
  • (D) ये सभी

102. ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो वह कहलाती है ?

  • (A) सुलभ मुद्रा
  • (B) सवर्ण मुद्रा
  • (C) गर्म मुद्रा
  • (D) दुर्लभ मुद्रा

103. निम्नलिखित में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है ?

  • (A) मूल्य का मापन
  • (B) मूल्य का संचय
  • (C) मूल्य का हस्तान्तरण
  • (D) मूल्य का स्थिरीकरण

104. सरकार द्वारा पुरानी मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा चलाना कहलाता है ?

  • (A) विमुद्रीकरण
  • (B) अवमूल्यन
  • (C) मुद्रा संकुचन
  • (D) ये सभी

105. बाजार के नियम के प्रस्तुतकर्ता थे ?

  • (A) जे. बी. से.
  • (B) माल्थस
  • (C) रिकार्डो
  • (D) इनमें से कोई नहीं

106. लगातार बढ़ती कीमतों की प्रक्रिया होती है ?

  • (A) मुद्रा स्फीति
  • (B) अति उत्पादन
  • (C) मन्दी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

107. मुद्रा स्फीति के कारण सबसे अधिक हानि होती है ?

  • (A) देनदार
  • (B) लेनदार
  • (C) व्यापारी वर्ग
  • (D) ये सभी

108. मुद्रा स्फीति से लाभान्वित होता है ?

  • (A) ऋणी
  • (B) ऋणदाता
  • (C) बचतकर्ता
  • (D) पेंशन प्राप्तकर्ता

109. निम्नलिखित में कौन मुद्रा-स्फीति के नियन्त्रण की विधि नहीं है ?

  • (A) मुद्रा की पूर्ति पर नियन्त्रण
  • (B) वस्तुओं की राशनिंग
  • (C) माँग पर नियन्त्रण
  • (D) ब्याज दर में कमी

110. गिल्ट एल्ट बाजार किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) सोना-चाँदी
  • (B) करेंसी नोट
  • (C) सरकारी प्रतिभूतियाँ
  • (D) ऋण पत्र

    Categories: Economics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *