अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान
141. भारत में औद्योगिक वित्त का शिखर संगठन है ?
- (A) I.C.I.C.I
- (B) R.B.I
- (C) I.F.C.I
- (D) I.D.B.I
142. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था उद्योगों को दीर्घकालीन वित्त उपलब्ध कराती है ?
- (A) L.I.C
- (B) G.I.C
- (C) U.T.I
- (D) ये सभी
143. भारतीय औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब की गई थी ?
- (A) 1945
- (B) 1948
- (C) 1953
- (D) 1990
144. बोकारो स्टील प्लान्ट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है ?
- (A) ग्रेट बिटेन
- (B) फ्रांस
- (C) रूस
- (D) इनमें से कोई नहीं
145. दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किसके सहयोग से स्थापित किया गया ?
- (A) जर्मनी
- (B) ग्रेट ब्रिटेन
- (C) रूस
- (D) फ्रांस
146. विश्व में स्वर्ण की सर्वाधिक खपत वाला देश है ?
- (A) जापान
- (B) भारत
- (C) रूस
- (D) फ्रांस
147. किस खनिज के उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है ?
- (A) ग्रेफाइट
- (B) टंगस्टन
- (C) अभ्रक
- (D) ये सभी
148. विश्व में बॉक्साइड संसाधन के मामले में भारत का स्थान है ?
- (A) तीसरा
- (B) दूसरा
- (C) चौथा
- (D) पाँचवाँ
149. भारत की प्रथम खनिज नीति कब घोसित हुई थी ?
- (A) 1950
- (B) 1951
- (C) 1952
- (D) 1955
150. भारत किस देश को लौह-अयस्क का सर्वाधिक निर्यात करता है ?
- (A) जापान
- (B) रूस
- (C) यू. के.
- (D) जर्मनी
0 Comments