अर्थव्यवस्था से संबन्धित सामान्य ज्ञान

161. व्यवसाय के अन्तगर्त आता है ?

  • (A) व्यापर और उद्योग
  • (B) केवल व्यापर
  • (C) वाणिज्य और उद्योग
  • (D) व्यापर, वाणिज्य और उद्योग

162. भारत का सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है ?

  • (A) हथकरघा उद्योग
  • (B) चमड़ा उद्योग
  • (C) बर्तन निर्माण उद्योग
  • (D) सूती वस्त्र उद्योग

163. प्रथम कृषि गणना कब की गई थी ?

  • (A) 1948 में
  • (B) 1990 में
  • (C) 1976 में
  • (D) 1970 में

164. भारत में कृषि क्षेत्र के GDP का कितना प्रतिशत भाग कृषि शोध पर व्यय किया जाता है ?

  • (A) 5 %
  • (B) 0.5 %
  • (C) 0.3 %
  • (D) 3 %

165. हरित क्रांति का सर्वाधिक निराशाजनक परिणाम किस फसल में देखने को मिला ?

  • (A) दलहन
  • (B) मक्का
  • (C) तिलहन
  • (D) सोयाबीन

166. हरित क्रांति शब्द के प्रतिपादक कौन है ?

  • (A) विलियम गॉड
  • (B) वर्गीज कुरियन
  • (C) नॉर्मन बोरलॉग
  • (D) इनमें से कोई नहीं

167. ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?

  • (A) 1995 में
  • (B) 1998 में
  • (C) 1945 में
  • (D) 1970 में

168. नीली क्रांति का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?

  • (A) मत्स्य पालन
  • (B) नील की कृषि
  • (C) मुर्गी पालन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

169. मत्स्य उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) दूसरा
  • (B) तीसरा
  • (C) चौथा
  • (D) पाँचवाँ

170. विश्व में कॉफी उत्पादन में भारत का स्थान है ?

  • (A) चौथा
  • (B) पाँचवाँ
  • (C) छठा
  • (D) सातवाँ

    Categories: Economics GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *