हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
76. ‘झूठ मत बोलो’ । इस वाक्य में ‘मत’ कौन-सा निपात है ?
- (A) सीमाबोधक
- (B) अवधारणबोधक
- (C) तुलनाबोधक
- (D) निषेधबोधक
77. ‘तुम्हें राम के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी’ । इस वाक्य में ‘तक’ कौन-सा निपात है ?
- (A) निषेधात्मक निपात
- (B) नकारात्मक निपात
- (C) बलदायक निपात
- (D) इनमें से कोई नहीं
78. ‘पशु-पक्षी ही अपना हित समझते हैं ।’ । इस वाक्य में ‘ही’ कौन-सा निपात है ?
- (A) आदरबोधक
- (B) बलदायक
- (C) अवधारणबोधक
- (D) तुलनाबोधक
79. ‘काश ! आज वर्षा होती।’ । इस वाक्य में ‘काश’ कौन-सा निपात है ?
- (A) आदरबोधक
- (B) सीमाबोधक
- (C) विस्मयादिबोधक
- (D) अवधारणबोधक
80. निपात कितने प्रकार के होते हैं ?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 8
- (D) 9
0 Comments