हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
256. सर्वनाम के कितने भेद होते है?
- (A) 11
- (B) 12
- (C) 13
- (D) 15
257. श्याम सोता है यह कौन सी क्रिया है ?
- (A) सकर्मक क्रिया
- (B) अकर्मक क्रिया
- (C) (A) और (B) दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
258. धातु के कितने भेद होते है?
- (A) 8
- (B) 5
- (C) 3
- (D) 2
259. इनमें से कौन सी शब्द तत्सम से हिन्दी बनाया गया है ?
- (A) सूचि
- (B) गोमल
- (C) आम
- (D) घोटक
260. इनमें से कौन सी शब्द कालवाचक अव्यय है ?
- (A) वह कहाँ जायेगा ?
- (B) वह पेड़ के नीचे है।
- (C) अब से ऐसी बात नहीं होगी।
- (D) सोहन उधर गया।
0 Comments