हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
341. कोई इर घाट तो कोई बीर घाट का अर्थ है ?
- (A) तितर-बितर होना
- (B) बहुत चालाक होना
- (C) ताल-मेल न होना
- (D) बार-बार कथन बदलना
342. हँसुए के ब्याह में खुरपी का गीत का अर्थ है ?
- (A) जश्न मनाना
- (B) निचले स्तर का कार्य करना
- (C) शादी का गीत गाना
- (D) असंगत बातें करना
343. अंगूठी का नग होना का अर्थ है ?
- (A) छिपा हुआ
- (B) अनुरूप जोड़ा होना
- (C) बहुत प्रिय
- (D) बहुत सुन्दर
344. ढपोर शंख का अर्थ है ?
- (A) सब संबंध छोड़ देना
- (B) विख्यात होना
- (C) काँपने लगना
- (D) बेवकूफ
345. राम नाम जपना, पराया माल अपना का अर्थ है ?
- (A) दान करना
- (B) सर्वज्ञ होना
- (C) दूसरों से सहानुभूति रखना
- (D) धोखे से धन जमा करना
0 Comments