हिन्दी व्याकरण से संबन्धित सामान्य ज्ञान
466. हिंदी को भारत की राज भाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया?
- (A) 14 नवम्बर 1949
- (B) 14 सितम्बर 1949
- (C) 14 जनवरी 1950
- (D) 14 अगस्त 1950
467. संघ की भाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी ! यह सविधान के किस अनुछेद में कहा गया है?
- (A) 143
- (B) 343
- (C) 543
- (D) 243
468. दही शब्द है?
- (A) स्त्रीलिंग
- (B) पुर्लिंग
- (C) नपुस्लिंग
- (D) इनमें से कोई नहीं
469. आज संचार माध्यमो में हिंदी भाषा के किस रूप का प्रयोग होता है?
- (A) मानक
- (B) टकसाली
- (C) आम फहम
- (D) पश्चिमी
470. `ड;` का उचारण स्थान होता है?
- (A) कंठो
- (B) तालव
- (C) मूर्धन्य
- (D) नासिक्य
0 Comments