हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान
366. रियो ओलंपिक 2016 में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक का संबंध किस खेल से है?
- (A) भारोत्तोलन
- (B) कुश्ती
- (C) मुक्केबाजी
- (D) निशानेबाजी
367. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के समय गुरुग्राम (गुड़गांव) के कलेक्टर का नाम क्या था?
- (A) सर हेली
- (B) श्री फोर्ड
- (C) जान मार्शल
- (D) हेनरी
368. फतेहा बाद में स्थित किस सूफी संत की मजार के प्रांगण में एक पत्थर पर बादशाह हुमायूं का अभिलेख उत्कीर्ण हैं?
- (A) मीरशाह (बाबा शाहखान)
- (B) मीरतकी खान
- (C) मीर जुनैदी
- (D) शेख निजामुद्दीन
369. हरियाणा में वर्ष 2015-16 तक मान्यता प्राप्त उच्च/वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की संख्या कितनी है?
- (A) 5,490
- (B) 3,780
- (C) 7,663
- (D) 3,460
370. प्रदेश में वर्ष 2015-16 तक मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की संख्या कितनी है?
- (A) 11,582
- (B) 8,780
- (C) 9,399
- (D) 9,675
0 Comments