हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

56. हरियाणा सरकार द्वारा स्वतंत्रत सेनानियों को सम्मानित करने का निर्णय किस वर्ष लिया गया था ?

  • (A) वर्ष 1980 में
  • (B) वर्ष 1981 में
  • (C) वर्ष 1985 में
  • (D) वर्ष 1997 में

57. हरियाणा में रैपिड मेट्रो की शुरुआत सर्वप्रथम किस शहर में हुई ?

  • (A) फरीदाबाद
  • (B) सोनीपत
  • (C) पानीपत
  • (D) गुड़गावं

58. हरियाणा ने शराबबंदी कानून कब लागू किया गया था ?

  • (A) 1 जुलाई 1996 में
  • (B) 1 मई 1997 में
  • (C) 1 जून 1993 में
  • (D) 1 दिसंबर 1991 में

59. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस स्थान पर ताप बिजलीघर स्थित है ?

  • (A) हिसार
  • (B) फरीदाबाद
  • (C) जींद
  • (D) कैथल

60. हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुंचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया ?

  • (A) 10 जून 1966 को
  • (B) 29 नवंबर 1970 को
  • (C) 15 अप्रैल 1968 को
  • (D) 25 मार्च को 1971

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *