हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

131. हरियाणा सरकार द्वारा यात्री-परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

  • (A) सन् 1972 में
  • (B) सन् 1976 में
  • (C) सन् 1980 में
  • (D) सन् 1985 में

132. हरियाणा का कौन-सा जिला खुम्बी की फसल के उत्पादन में भारत में अग्रणी है ?

  • (A) जिला अम्बाला
  • (B) जिला यमुनानगर
  • (C) जिला सोनीपत
  • (D) जिला सिरसा

133. हरियाणा की कौन सी नहर दिल्ली में ओखला नामक स्थान से यमुना नदी से निकली गई है ?

  • (A) पूर्वी यमुना नहर
  • (B) भाखड़ा नहर
  • (C) गुड़गांव नहर
  • (D) कोई नहीं

134. अकबर और हेमचन्द्र के बीच पानीपत का प्रसिद्ध द्वितीय युद्ध कब लड़ा गया था ?

  • (A) 1550 ई. में
  • (B) 1552 ई. में
  • (C) 1554 ई. में
  • (D) 1556 ई. में

135. प्रसिद्ध मुग़ल शासक अकबर के समय में रिवाड़ी का शासक कौन था ?

  • (A) तुलाराम
  • (B) फूलसिंह
  • (C) हेमचन्द्र
  • (D) कर्णसिंह

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *