हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

156. हरियाणा के किस स्थान को जार्ज टॉमस ने अपनी राजधानी बनाया था ?

  • (A) रानिया
  • (B) बहरामपुर
  • (C) हांसी का दुर्ग
  • (D) टोहाना

157. दिल्ली-अलवर मार्ग पर अरावली की पहाड़ियों के मध्य हरियाणा का कौन-सा प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है ?

  • (A) शमां
  • (B) डैरंगों
  • (C) सोहना
  • (D) ब्लूजे

158. गुरग्राम-फरुखनगर मार्ग पर हरियाणा का कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है ?

  • (A) ऑसिस
  • (B) डबबिच
  • (C) सुल्तानपुर पक्षी विहार
  • (D) राइड रोबिन

159. जिला रोहतक में प्रमुख रूप से किस चीज की खेती की जाती है ?

  • (A) गेंहूं
  • (B) गन्ना
  • (C) ज्वार
  • (D) ये सभी

160. बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?

  • (A) सूरसेन और अवन्ती
  • (B) अस्सक औत्स
  • (C) कौशल और वज्जी
  • (D) कुरु और पांचाल

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *