हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

161. बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा के प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?

  • (A) विग्रहराज 2
  • (B) विग्रहराज 6
  • (C) अर्णोराजा
  • (D) पृथ्वीराज चौहान

162. बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?

  • (A) कौशल और वज्जी
  • (B) सूरसेन और अवन्ती
  • (C) अस्सक औत्स
  • (D) कुरु और पांचाल

163. बारहवीं शताब्दी में किस चौहान शासक ने हरियाणा के प्रदेश पर आक्रमण कर तोमरों को पराजित किया था?

  • (A) विग्रहराज 2
  • (B) विग्रहराज 6
  • (C) अर्णोराजा
  • (D) पृथ्वीराज चौहान

164. गुलाम वंश के शासक बलबन ने हरियाणा के शक्तिशाली मेवों की शक्ति को नष्ट करने का प्रयास कब किया था?

  • (A) 1265 ई० में
  • (B) 1266 ई० में
  • (C) 1267 ई० में
  • (D) 1260 ई० में

165. मराठों और अहमदशाह अब्दाली के बीच प्रदेश में कौन सा प्रसिद्ध युद्ध लड़ा गया था?

  • (A) पानीपत का द्वितीय युद्ध
  • (B) पानीपत का तृतीय युद्ध
  • (C) पानीपत का प्रथम युद्ध
  • (D) इनमें से कोई नहीं

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *