हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

186. प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?

  • (A) भिवानी व यमुनानगर
  • (B) सिरसा व जीन्द
  • (C) रेवाड़ी व महेन्द्रगढ
  • (D) फरीदाबाद व हिसार

187. राज्य में औषधि वृक्षों को रोपण हेतु ‘वनस्पति वन योजना’ कब लागू की गई?

  • (A) 1 नवम्बर, 2003
  • (B) 1 जून, 2005
  • (C) 1 सितम्बर, 2005
  • (D) 1 नवम्बर, 2002

188. हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपए की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?

  • (A) वर्ष 1985-86 में
  • (B) वर्ष 1998-99 में
  • (C) वर्ष 1991-92 में
  • (D) वर्ष 1980-81में

189. जिला हिसार व करनाल में निम्नलिखित में से कौन सा खनिज पदार्थ उपलब्ध होता है?

  • (A) अभ्रक
  • (B) संगमरमर
  • (C) शोरा
  • (D) कच्चा लोहा

190. हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्व प्रसिद्ध होने के कारण “धान का कटोरा” नाम से जाना जाता है?

  • (A) कुरुक्षेत्र जिला
  • (B) करनाल जिला
  • (C) जीन्द जिला
  • (D) हिसार जिला

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *