हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

196. जगाधरी के किस शासक की सोने की मुद्रा प्राप्त हुई है?

  • (A) कुमारगुप्त
  • (B) पुष्पमित्रशुंग
  • (C) समुद्रगुप्त
  • (D) कनिष्क

197. हरियाणा के किस इलाके में तीसरी शताब्दी में यैधेयों का बोलबाला था?

  • (A) अम्बाला के इलाके में
  • (B) रोहतक के इलाके में
  • (C) हिसार के इलाके में
  • (D) पानीपत के इलाके में

198. समुद्रगुप्त का एक परशु प्रकार का सोने का सिक्का हरियाणा में कहाँ पर मिला है?

  • (A) रोहाना (हिसार )
  • (B) मिथाथल (हिसार)
  • (C) रानिया (सिरसा)
  • (D) कोसली (रेवाड़ी )

199. आमीन जिला कुरुक्षेत्र से प्राप्त दो स्तम्भ किस काल की कला को दर्शाता है?

  • (A) वर्धनकाल
  • (B) शुंगकाल
  • (C) गुप्तकाल
  • (D) मौर्यकाल

200. हरियाणा में हड़प्पा संस्कृति का एक विराट टीला जीन्द के समीप किस स्थान पर है?

  • (A) उचाना
  • (B) राखीगढी
  • (C) नरवाना
  • (D) सफीदों

Categories: Haryana GK

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *