हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

211. हरियाणा का क्षेत्रफल कितना है?

  • (A) 51,206 वर्ग कि० मी०
  • (B) 44,212 वर्ग कि० मी०
  • (C) 49,105 वर्ग कि० मी०
  • (D) 36,154 वर्ग कि० मी०

212. पूर्वी हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा पर निम्न में से कौन सी नदी बहती है?

  • (A) सरस्वती नदी
  • (B) यमुना नदी
  • (C) घग्घर नदी
  • (D) गंगा नदी

213. हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

  • (A) रेतीली मिट्टी
  • (B) पथरीली मिट्टी
  • (C) बलुई दोमट मिट्टी
  • (D) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी

214. प्रदेश के किस भाग में वर्षा कम होती है?

  • (A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
  • (B) उत्तरी-पश्चिमी भाग
  • (C) दक्षिणी-पूर्वी भाग
  • (D) उत्तरी-पूर्वी भाग

215. प्रदेश में मोरनी की पहाड़ियों पर किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?

  • (A) बलुई दोमट मिट्टी
  • (B) भूरे रंग की मिट्टी
  • (C) पथरीली मिट्टी
  • (D) रेतीली मिट्टी

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *