हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

221. प्रदेश में जिला अम्बाला में नहरी सिंचाई सुविधा किस सिंचाई परियोजना के बनने उपलब्ध हुई है?

  • (A) सेवानी लिफ्ट सिंचाई परियोजना
  • (B) हथनी कुण्ड बैराज परियोजना
  • (C) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना
  • (D) नंगल उठान सिंचाई परियोजना

222. पश्चिमी यमुना नहर द्वारा हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में सिंचाई की जाती है?

  • (A) रोहतक
  • (B) करनाल
  • (C) सोनीपत
  • (D) उपरोक्त सभी जिलों में

223. महेन्द्रगढ जिले में कृषि की उन्नति के लिए कौन सी सिंचाई परियोजना चलाई गई?

  • (A) हथनी कुण्ड बैराज परियोजना
  • (B) पश्चिमि यमुना नहर योजना
  • (C) जे० एल० एन० सिंचाई परियोजना
  • (D) लोहारू लिफ्ट सिंचाई परियोजना

224. हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरूप कलौदा, खुर्ल कलां, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कलां आदि गांवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?

  • (A) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
  • (B) नखाना की सिंचाई परियोजना
  • (C) जवाहरलाल नेहरू सिंचाई योजना
  • (D) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना

225. हरियाणा के अहरिवाल क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अन्तर्गत निम्न में कौन सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?

  • (A) स्कीम भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम
  • (B) स्कीम हथनीकुण्ड बैराज सिंचाई
  • (C) स्कीम मेवात उठान सिंचाई
  • (D) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई

Categories: Haryana GK

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *