हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

231. वर्ष 1975 में जिला सिरसा के गठन के समय लघु औद्योगिक इकाइयों की संख्या कितनी थी?

  • (A) 355
  • (B) 395
  • (C) 445
  • (D) 483

232. हरियाणा के निम्नलिखित में से किस जिले में कैप्टिव विद्युत संयंत्र की स्थापना की गई है?

  • (A) रोहतक जिले में
  • (B) करनाल जिले में
  • (C) हिसार जिले में
  • (D) पानीपत जिले में

233. जिला पानीपत के बहौली क्षेत्र में कौन सा कारखाना स्थापित किया गया है?

  • (A) तेल शोधक कारखाना
  • (B) कपड़े बनाने का कारखाना
  • (C) कृषि यन्त्र बनाने का कारखाना
  • (D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना

234. जिला महेन्द्रगढ का किस चीज के उत्पादन में हरियाणा राज्य में प्रथम स्थान है?

  • (A) सरसों के उत्पादन में
  • (B) बर्तनों के उत्पादन में
  • (C) साइकिलों के उत्पादन में
  • (D) चावल के उत्पादन में

235. यमुनानगर की टिम्बर मार्किट (मण्डी) वर्ष 1947 से पूर्व किस नाम से प्रसिद्ध था?

  • (A) सादापुर मण्डी
  • (B) यमुनापुर मण्डी
  • (C) यमुनानगर मण्डी
  • (D) अब्दुल्लापुर मण्डी

    Categories: Haryana GK

    0 Comments

    Leave a Reply

    Avatar placeholder

    Your email address will not be published. Required fields are marked *