हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

246. लाला लाजपत राय और सरदार अजीतसिंह को ब्रिटिश सरकार द्वारा गिरफ्तार करके मांडले जेल में कब भेजा गया था?

  • (A) सन् 1902 में
  • (B) सन् 1895 में
  • (C) सन् 1896 में
  • (D) सन् 1907 में

247. फव्वारा सिंचाई तकनीक को अपनाने में हरियाणा का भारत में कौन सा स्थान है?

  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ

248. औद्योगिक रूप से विकसित धारूहेड़ा नामक स्थान हरियाणा के किस जिले में स्थित है?

  • (A) रोहतक
  • (B) करनाल
  • (C) रेवाड़ी
  • (D) पानीपत

249. भारत सरकार की ‘अन्त्योदय अन्न योजना’ को हरियाणा में कब लागू किया गया?

  • (A) 1996-97 के दौरान
  • (B) 1998-99 के दौरान
  • (C) 2001-2002 के दौरान
  • (D) 2003-2004 के दौरान

250. हरियाणा मे 18 वर्ष या इससे ऊपर की विधवा और परित्यक्त महिलाओं को 1 नवम्बर, 2016 से कितने रुपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जा रही है।

  • (A) 500
  • (B) 600
  • (C) 800
  • (D) 1600

Categories: Haryana GK

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *