हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान
271. प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में किस शिक्षा सत्र से कम्प्यूटर शिक्षा एक वैकल्पिक विषय के रूप में शामिल की गई है?
- (A) 2004-05
- (B) 1999-2000
- (C) 2001-02
- (D) 2007-08
272. प्रदेश में वर्ष 2015-16 तक कितने मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय हैं?
- (A) 43
- (B) 50
- (C) 30
- (D) 60
273. हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10+2+3 शिक्षा प्रणाली लागू की?
- (A) 1988-89 में
- (B) 1980-81 में
- (C) 1976-77 में
- (D) 1985-86 में
274. हरियाणा के सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर एक खेलकूद स्कूल है, उसका नाम बताइये?
- (A) मोतीलाल नेहरू खेलकूद स्कूल
- (B) जवाहरलाल नेहरू खेलकूद स्कूल
- (C) इन्दिरा गांधी खेलकूद स्कूल
- (D) राजीव गांधी खेलकूद स्कूल
275. अगस्त 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ी विजेन्द्र कुमार ने किस खेल में कांस्य पदक प्राप्त किया था?
- (A) भारोत्तोलन
- (B) कुश्ती
- (C) मुक्केबाजी
- (D) निशानेबाजी
0 Comments