हरियाणा़ से संबन्धित सामान्य ज्ञान

296. जिला गुरुग्राम में स्थित सोहना नगर 18 वीं शताब्दी में किसके द्वारा बसाया गया था?

  • (A) राजा सोहनसिंह द्वारा
  • (B) गजपत सिंह द्वारा
  • (C) राजा सूरजमल द्वारा
  • (D) शेरशाह सूरी द्वारा

297. अलवल जिले के गांव मूलवाना में स्थित मीनार किस प्रसिद्ध मुस्लिम शासक के काओल में बनवाई गई थी?

  • (A) शेरशाह सूरी
  • (B) बाबर
  • (C) मुहम्मद तुगलक
  • (D) हुमायुं

298. होडल में भरतपुर के राजा सूरजमल ने निम्नलिखित में से किस चीज का निर्माण करवाया था?

  • (A) बावड़ी
  • (B) तालाब
  • (C) सराय
  • (D) उपरोक्त सभी का

299. पानीपत के समीप किस स्थान को हरियाणा सरकार ‘वार-हीरो’ मैमोरियल के रूप में विकसित कर रही है?

  • (A) समालखा
  • (B) इसराना
  • (C) काला अम्ब
  • (D) मडलौडा

300. यमुनानगर के समीप किस स्थान पर महाभारतकालीन पातालेश्वर महादेव मन्दिर स्थित है?

  • (A) बूड़िया
  • (B) सढौरा
  • (C) रादौर
  • (D) जगाधरी

Categories: Haryana GK

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *